पांच रन से जीती मुंबई इंडियंस
पांच रन से जीती मुंबई इंडियंस
आठवीं आईपीएल का 51वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडिय में मुंबई इंडियंस व कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया. अंतिम ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पांच रन से जीत दर्ज की और प्लेआफ दौर में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा. कोलकाता नाइटराइडर्स ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उसके गेंदबाजों ने इस फैसले को एक तरह से सही साबित कर दिया. मुंबई इंडियन के चार विकेट 79 रन के स्कोर पर गिर चुके थे. हालांकि अंतिम ओवरों में केर्न पोलार्ड व हार्दिक पांडया ने तेजी से रन बनाए. पांडया ने 31 गेंद पर 8 चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन जबकि पोलार्ड ने नाबाद 33 रन बनाए. मुंबई इंडियंस ने बीस ओवर में चार विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया. यह भी देखें: > आईपीएल की बैंगनी टोपी > आईपीएल की संतरी टोपी > आईपीएल का इतिहास > आईपीएल 8 का टाइमटेबल > क्रिकेट विश्वकप 2015 जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो शाकिब अल हसन ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए. जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाजों ने ठीक ठाक गति से रन बनाए. उथप्पा ने 25 रन, गंभीर ने 38 रन व युसुफ पठान ने 52 रन का योगदान किया. कोलकाता को अंतिम ओवर में 12 रन चाहिए थे. पोलार्ड ने अपने इस ओवर में तीन गेंदों पर एक भी रन नहीं दिया और एक विकेट भी चटका लिया. कोलकाता की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 166 रन ही बना सकी और मैच पांच रन से हार गई. मुंबई इंडियंस के सात गेंदबाजों में से छह को एक एक विकेट मिला. हार्दिक पांडया मैन आफ द मैच रहे.