पहला विश्वकप: वेस्टइंडीज विजेता

नगर-डगर

पहला विश्वकप: वेस्टइंडीज विजेता

2 फ़रवरी 2015 को 01:09 am बजे0

पहला विश्व कप 1975 में इंग्लैंड में खेला गया था जिसे प्रूडेंशियल कप के नाम से भी जाना जाता है. इसमें टेस्ट खेलने वाले छह देशों इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के अलावा दो एसोसिएट देशों श्रीलंका और ईस्ट अफ्रीका ने भी भाग लिया था. क्लाइव लायड की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज की टीम ने लाड्र्स में खेले गये फाइनल में आस्ट्रेलिया को हराकर क्रिकेट का पहला विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. सभी विश्वकपों का ब्यौरा यहां पढें. भारत के लिये यह टूर्नामेंट यादगार नहीं रहा था. एस वेंकटराघवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट का उदघाटन मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था लेकिन इसमें वह 202 रन के बड़े अंतर से हार गयी थी. यह वही मैच जिसमें सुनील गावस्कर पारी का आगाज करने के बाद 60 ओवर पूरे होने के बावजूद 36 रन बनाकर नाबाद रहे थे. भारत ने अपने अगले मैच में ईस्ट अफ्रीका को दस विकेट से हराया लेकिन न्यूजीलैंड से वह चार विकेट से हार गया था. चूंकि विश्‍वकप का आयोजन अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) करती है इसलिए इसे आईसीसी वल्‍ड कप भी कहा जाता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...