परम पद्म

नगर-डगर

परम पद्म

19 फ़रवरी 2015 को 02:06 pm बजे0

यह भारत के एक सुपर कंप्यूटर का नाम है. दरअसल परम पद्म नामक इस सुपर कंप्यूटर का विकास ‘सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एड्वांस्ड कम्प्यूटिंग’ (CDAC) ने किया था. इस सुपर कम्प्यूटर को सी-डेक के बंगलौर स्थित टैरास्केल सुपर कम्प्यूटिंग फैसीलिटी केन्द्र में स्थापित किया गया. इस कंप्यूटर के बनने से भारत दुनिया के उन गिने चुने राष्ट्रों में शामिल हो गया है जिनके पास एक टेराफ़लॉप गणना की क्षमता वाला सुपर कंप्यूटर हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...