पद्म विभूषण
नगर-डगर
पद्म विभूषण
8 फ़रवरी 2015 को 05:36 pm बजे0
पद्म विभूषण (padm vibhushan) किसी भी क्षेत्र में विशेष तथा उल्लेखनीय कार्य/सेवाओं के लिये दिया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय सम्मान है. सबसे बड़ा सम्मान भारत रत्न है. इसे भी भारत रत्न के साथ 1977 में बंद कर दिया गया था और 1980 में फिर शुरू किया गया. पद्म अवार्ड में यह सबसे बड़ा है.