नेहा भटनागर
नगर-डगर
नेहा भटनागर
15 फ़रवरी 2015 को 07:48 am बजे0
जयपुर की नेहा भटनागर (Neha Bhatnagar) भारतीय सेना में मेजर है। उन्होंने अप्रैल 2012 में एवरेस्ट की 17,500 मीटर ऊंचाई को पार पाया. ऐसा करने वाली नेहा जयपुर की पहली आर्मी ऑफिसर बन गई हैं। सेना में ऐसा करने वाली वह दूसरी महिला ऑफिसर हैं। इससे पहले सियाचिन तक पहुंचने वाली वह पहली महिला आर्मी ऑफिसर रही उन्होंने सियाचिन के इंदिरा कॉल ग्लेशियर पर 15 अगस्त 2009 को तिरंगा फहराया. जयपुर के महारानी कॉलेज की छात्रा रही नेहा को 21 साल की उम्र में भारतीय सेना में कमीशन मिला। सेना में जाना उनका बचपन का सपना था.