नेल्सन

नगर-डगर

नेल्सन

13 फ़रवरी 2015 को 12:13 am बजे0

नेल्सन (nelson) यानी जब मैच के दौरान स्कोर 111 हो. अंग्रेजों का इस स्कोर को लेकर काफी अंधविश्वास है. वह 111 या इसके दोगुने यानी 222 (डबल नेल्सन) को दुर्भाग्यपूर्ण मानते हैं. गलती से इसको लार्ड नेल्सन की शारीरिक दशा से जोड़ा जाता है जिनके बारे में कहा जाता है कि उनकी एक आंख, एक हाथ और एक पांव था, जबकि वास्तव में उनके दो पांव थे. अंपायर डेविड शेफर्ड तो जब स्कोर नेल्सन होता था तो अपना एक पांव उठा देते थे.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...