ड्रीम युग
नगर-डगर
ड्रीम युग
3 फ़रवरी 2015 को 09:26 am बजे0
ड्रीम युग जापानी दोपहिया कंपनी होंडा की भारत में पेश दूसरी मोटरसाइकिल है जो उसने 15 मई 2012 को पेश की. दिल्ली में इसकी कीमत 44,642 रुपए रखी गई थी. कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अक्षय कुमार को कंपनी का ब्रांड एम्बैसडर बनाने की घोषणा की.