डू प्लेसिस, 109 रन
नगर-डगर
डू प्लेसिस, 109 रन
3 मार्च 2015 को 10:47 pm बजे0
विश्व कप में लगे शतकों की सूची यहां देखें. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) ने क्रिकेट विश्व कप 2015 में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए लीग मैच में 109 रन बनाए. विश्व कप का यह 24वां मैच कैनबरा में खेला गया जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 201 रन से जीता. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की. डू प्लेसिस ने 109 गेंदों में 10 चौके व एक छक्के की मदद से 109 रन बनाए. हालांकि इस पारी में प्लेसिस को कई जीवनदान भी मिले. एक संभावित जीवनदान तो उन्हें 10 रन के स्कोर पर ही मिला. प्लेसिस के अमला के साथ दूसरे विकेट के लिए 247 रन जोड़े. अमला मैन आफ द मैच रहे.