डालडा घी

नगर-डगर

डालडा घी

4 फ़रवरी 2015 को 08:32 am बजे0

डालडा घी वनस्‍पति तेल का एक ब्रांड है और भारत सहित पाकिस्‍तान व दक्षिण एशिया के सबसे लंबे समय तक चले ब्रांडों में से एक है. यह कहना अतिश्‍योक्ति नहीं है कि किसी समय देसी घी के बाद अगर कोई नाम भारतीय रसो‍इयों में चर्चित रहा है तो व डालडा घी था. हिंदुस्‍तान वनस्‍पति मैन्‍युफेक्‍चरिंग कंपनी (अब हिंदुस्‍तान लीवर) ने 1937 के दशक में डाडा से यह ब्रांड ‘डालडा’ बनाया था. हालांकि 2003 में उसने इस ब्रांड को बेच दिया. कंपनी ने भारत व नेपाल के लिए इसका अधिकार अमेरिका के बंगे ग्रुप को लगभग 90 करोड़ रूपए में बेचा है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...