ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल

नगर-डगर

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल

3 फ़रवरी 2015 को 05:25 pm बजे0

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल दुनिया भर में भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने वाली एक गैर सरकारी संस्था है. इसकी औपचारिक शुरुआत 1993 में हुई और फिलहाल 90 से अधिक देशों में इसकी स्थानीय शाखाएं हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम के तहत यह संस्था हर साल दुनिया के सबसे भ्रष्ट या ईमानदार देशों की सूची भी जारी करती है. 2011 की सूची में न्यूजीलैंड को सबसे ईमानदार देश माना गया. भारत की स्थिति इस लिहाज से अच्छी नहीं है. भारत में यह ‘शासन सुधार की ओर’ कार्यक्रम चलाती है. वेबसाइट: http://www.transparencyindia.org/

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...