टेरिफ वैल्यू
नगर-डगर
टेरिफ वैल्यू
15 फ़रवरी 2015 को 06:34 am बजे0
टेरिफ वैल्यू (tariff value) वस्तुत: सरकार द्वारा किसी उत्पाद पर सीमा शुल्क लगाने के लिए तय आधार मूल्य है. यानी किसी आयातित वस्तु पर सीमा शुल्क किस मूल्य पर लगेगा उसे टेरिफ वैल्यू कहते हैं. इस लिहाज से इसे शुल्क आधार मूल्य कहा जाता सकता है. जैसे सरकार सोने का टेरिफ वैल्यू हर पखवाड़े तय करती है और इसके आयात पर सीमा शुल्क उसी मूल्य पर लगता है. इसका एक उद्देश्य यह भी है कि आयातक कम मूल्य दिखाकर कर से बचने की कोशिश नहीं करें.