टीवी होस्ट तरनजीत
नगर-डगर
टीवी होस्ट तरनजीत
4 फ़रवरी 2015 को 01:08 pm बजे0
तरनजीत सिंह पाकिस्तान के मशहूर टीवी होस्ट हैं. वे पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी पर युवाओं के एक कार्यक्रम का संचालन करते रहे हैं. तरनजीत सिंह पीटीवी पर युवाओं के कार्यक्रम ‘वायस आफ यूथ’ को होस्ट करते हैं और वह कार्यक्रम पाकिस्तान में खास तौर पर युवाओं में बहुत लोकप्रिय है. इस कार्यक्रम में पाकिस्तानी युवाओं के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होती है. वह पिछले तीन सालों से इस कार्यक्रम को होस्ट कर रहे हैं. तरनजीत सिंह ने प्राथमिक शिक्षा पेशावर से हासिल की और उसके बाद लाहौर से अकाउंटेंसी में डिग्री ली. उन्होंने पढ़ाई तो बैंकिंग की लेकिन बैंकर बनने के बजाए मीडिया में कदम रखा. तरनजीत सिंह अल्पसंख्यकों में से पहले व्यक्ति हैं जो मीडिया की एक शख्सियत बने.