जैकी चान

नगर-डगर

जैकी चान

4 फ़रवरी 2015 को 08:44 am बजे0

जैकी चैन या जैकी चान हालीवुड की फिल्‍मों के प्रख्‍यात स्‍टंटमेन, अभिनेता व निर्देशक हैं. उनका मूल नाम चान कोंग-सांग है और वे सात अप्रैल 1954 को हांगकांग में जन्‍मे चीनी हैं. उन्‍होंने कुंग फू को अमेरिकी सिनेमा की मुख्‍य धारा में स्‍थापित करने में बड़ी भूमिका निभाई. 1960 के दशक से लेकर वे 100 से अधिक फिल्‍मों में काम कर चुके हैं. वे जितने अच्‍छे अभिनेता व स्‍टंटमेन हैं उतने अच्‍छे गायक भी हैं. उनके अनेक एलबम आ चुके हैं और अपनी ही कई फिल्‍मों के गीत उन्‍होंने गाये हैं. वे जैकी चान चेरीटेबल ट्रस्‍ट चलाते हैं और यूनिसेफ के सद्भावना राजदूत के रूप में काम कर रहे हैं. बौद्ध धर्मावलंबी चान ने ताइवानी अभिनेत्री लिंग फेंग जियाओ से शादी की और उनके दो संतान हैं. जहां तक भारत से संबंध है तो मल्लिका शेरावत ने उनकी फिल्‍म मिथ में काम किया था. जैकी चान भारत आते रहते हैं और वे यहां के प्रशसंक हैं. जैकी ने अपना करियर स्टंटमैन के रूप में शुरू किया था जब उन्‍होंने अपने आदर्श ब्रूस ली के साथ 1972 में फिस्ट्स ऑफ़ फ्यूरी और 1973 में एंटर द ड्रेगन में काम किया. जैकी चान ने मई 2012 में कान फिल्‍म समारोह में कहा था कि यह उनकी आखिरी एक्‍शन मूवी होगी उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूँ कि दर्शक जानें कि मेरी सीमा केवल फाइटिंग तक ही नहीं है. मैं भी अभिनय कर सकता हूं इसलिए मैं हर वक़्त सोचता हूँ- मैं लोगों को दिखाऊँगा कि असली जैकी चैन कौन है.”

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...