जल्‍दी ही हैंडसेट लाएगी जियोक्‍स मोबाइल

नगर-डगर

जल्‍दी ही हैंडसेट लाएगी जियोक्‍स मोबाइल

3 अप्रैल 2015 को 10:45 pm बजे0

एक और भारतीय मोबाइल कंपनी जियोक्‍स (Ziox) अपने हैंडसेट के साथ बाजार में उतरने की तैयारी में है. कंपनी जियोक्‍स ब्रांडनाम से मोबाइल फोन पेश करेगी और कंपनी के हैंडसेटों की शुरुआती कीमत सात हजार रुपए होगी. दरअसल दिल्ली की कंपनी सन एयरवाइस प्राइवेट लि. ने तीन अप्रैल को घोषणा की कि वह शीघ्र ही देश के मोबाइल फोन बाजार में कदम रखने जा रही है. जियोक्स के उपाध्यक्ष (बिक्री) दिलीप मुखेजा ने बताया कि कंपनी शुरु में कुछ ही राज्यों में फोन पेश करेगी. कंपनी बाद में अन्‍य राज्‍यों व विदेशों में भी अपने हैंडसेट पेश करेगी. सन एयरवाइस के प्रबंध निदेशक विकास जैन ने कहा कि भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के अनुसार हमारी योजना देश में जल्द ही मोबाइल हैंडसैट कारखाना लगाने की है. सन एयरवाइस प्राइवेट लिमिटेड- सन एयरवाइस प्राइवेट लिमिटेड दिल्‍ली की कंपनी है जो हास्पिटेलिटी, निर्माण और वितरण समेत प्रमुख क्षेत्रों में कारोबार करती है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...