चेन्नई की 27 रन से जीत

नगर-डगर

चेन्नई की 27 रन से जीत

23 अप्रैल 2015 को 02:22 pm बजे0

आठवीं आईपीएल के 20वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रायल चैलेंसर्ज बेंगलुरू को 27 रन से हरा दिया. चेन्नई ने यह मैच रैना की बल्लेबाजी व आशीष नेहरा की शानदार गेंदबाजी की मदद से जीता. चैलेंजर्स ने बेंगलुरू में टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. हालांकि ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा विकेट उन्हें 12 रन के स्कोर पर ही मिल गया लेकिन उसके बाद डवेन स्मिथ और सुरेश रैना ने जमकर बल्लेबाजी की. रैना ने 32 गेंद में चार चौकों व छह छक्कों की मदद से 62 रन बनाए जबकि स्मिथ ने 29 गेंद में तीन छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 39 रन का योगदान किया. डूप्लेसिस 33 रन पर नाबाद रहे. नहीं जुड़ते हैं सुपर ओवर के रन चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए. यजुवेंद्र चहल ने तीन व इकबाल अब्दुला को दो विकेट मिले. जवाब में आशीष नेहरा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत चैलेंजर्स का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया सिवाय विराट कोहली को छोड़कर. कोहली ने 42 गेंद पर चार चौकों व दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाए तो डेविड वाइस ने 22 रन का योगदान किया. बाकी कोई भी बल्लेबाज 20 रन की संख्या को नहीं छू सका. चैलेंजर्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी ओर मैच 27 रन से गंवा दिया. सुरेश रैना मैन आफ द मैच रहे. यह भी देखें: > आईपीएल की बैंगनी टोपी > आईपीएल की संतरी टोपी > आईपीएल का इतिहास > आईपीएल 8 का टाइमटेबल > क्रिकेट विश्वकप 2015

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...