गैर कर राजस्व
नगर-डगर
गैर कर राजस्व
7 फ़रवरी 2015 को 09:35 pm बजे0
गैर कर राजस्व (Non-tax revenue) सरकार की उस आय को कहा जाता है जो करों से नहीं मिलती. गैर कर राजस्व में वह आय शामिल होती है जो सरकार को ब्याज, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, रेलवे, डाक तार, शिक्षा, सिंचाई व वन आदि क्षेत्रों से लाभांश व लाभ के रूप में मिलती है.