गेल का रिकार्ड और बैंगलोर की जीत

गेल का रिकार्ड और बैंगलोर की जीत

नगर-डगर

गेल का रिकार्ड और बैंगलोर की जीत

19 अप्रैल 2017 को 09:07 am बजे0

आईपीएल का 20वां मैच रायल चैलेंजर बैंगलोर ने जीता। राजकोट में उसने गुजरात लायंस को 21 रन से हराया। इस मैच में रायल चैलेंजर बैंगलोर के बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी20 में अपने 10000 रन भी पूरे कर लिए और पांच चौकों सात छक्कों की मदद से उन्होंने 77 रन बनाए और मैन आफ द मैच रहे। विराट कोहली ने 64 और केदार जाधव ने नाबाद 38 रन का योगदान किया। रायल चैंलेजर बैंगलोर ने बीस ओवर में दो विकेट पर 213 रन का अच्छा खासा स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात लायंस भी खूब लड़ी। ब्रेंडन मैकुलम ने सात छक्कों व दो चौकों की मदद से की मदद से 44 गेंद में 72 रन बनाए। इशान किशन ने 39 रन का योगदान किया। गुजरात लायंस की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 192 रन बनाए और मैच 21 रन से गंवा दिया। युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिए। यह भी पढ़ें: दस साल की आईपीएल आईपीएल मैन आफ द सिरीज आईपीएल की संतरी टोपी आईपीएल की बैंगनी टोपी सिक्स के सरताज

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...