क्लीयरिंग हाउस

नगर-डगर

क्लीयरिंग हाउस

7 फ़रवरी 2015 को 09:00 pm बजे0

क्लीयरिंग हाउस (clearing house) या समाशोधन गृह वह स्थान है जहां विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि प्रतिदिन इकट्ठे होकर चैकों का आदान प्रदान करते हैं. ये प्रतिनिधि चैकों के जरिए आदान प्रदान या लेन देन करते हैं. इस तरह से क्‍लीयरिंग हाउस में बड़ी संख्‍या म चैकों का लेन-देन बहुत ही सरलता से तथा थोड़े समय में ही हो जाता है. इस प्रक्रिया को समाशोधन कहते है. वैसे क्‍लीयरिंग हाउस या समाशोधन गृह बेंकों व वित्‍तीय संस्‍थानों का स्‍वैच्छिक संगठन है जो किसी एक बैंक के प्रबंधन में काम करता है. समाशोधन गृह में निपटान खातों का प्रबंधन है. हमारे यहां हर एक क्षेत्र विशेष के लिए क्‍लीयरिंग हाउस होता है. आमतौर पर क्‍लीयरिंग हाउस का प्रबंधन भारतीय रिजर्व बैंक अथवा भारतीय स्‍टेट बैंक या इसके सहयोगी बैंक करते हैं. देश भर में 860 बैंकर क्‍ली‍यरिंग हाउस हैं जिनमें से 840 का प्रबंधन भारतीय स्‍टेट बैंक करता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...