कोलकाता की किंग्स पर लगातार आठवीं जीत

कोलकाता की किंग्स पर लगातार आठवीं जीत

नगर-डगर

कोलकाता की किंग्स पर लगातार आठवीं जीत

14 अप्रैल 2017 को 12:00 am बजे0

आईपीएल 2017 के 11वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स पंजाब इलेवन को आठ विकेट से हरा दिया। आईपीएल में कोलकाता की पंजाब पर यह लगातार आठवीं जीत रही। कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने नाबाद 72 रन की पारी खेली और अपनी टीम के लिए जीत पक्की की। इससे पहले कोलकाता में पंजाब की टीम ने बल्लेबाजी की तो उसके विकेट नियमित अंतराल से गिरते रहे और बल्लेबाजी बड़ी या तेज साझेदारी करने में विफल रहे। हाशिम अमला, ग्लेन मैक्सवेल व ऋद्धिमान साहा ने 25—25 रन का योगदान किया। मनन वोहरा व डेविड मिलर ने 28—28 रन बनाए। कुल मिलाकर 20 ओवर में नौ​ विकेट पर 170 रन बने। उमेश यादव ने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिए। हालांकि टीम का ​क्षेत्ररक्षण बहुत खराब रहा। जवाब में कोलकाता ने सधी हुई शुरुआत की। ओपनिंग करने उतरे सुनील नरेन ने 37 रन बनाए। उत्थपा ने 26 रन का योगदान किया तो मनीष पांडे ने 25 रन बनाए। 16.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। सुनील नरेन मैन आफ द मैच रहे। यह भी देखें: दस साल की आईपीएल आईपीएल मैन आफ द सिरीज आईपीएल की संतरी टोपी आईपीएल की बैंगनी टोपी सिक्स के सरताज

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...