कॉल (आवाज)

नगर-डगर

कॉल (आवाज)

12 फ़रवरी 2015 को 03:51 pm बजे0

काल (call) या आवाज : जब बल्लेबाज अपने साथी बल्लेबाज को रन के लिये बुलाता है. अमूमन नान स्ट्राइकर छोर पर खड़ा बल्लेबाज रन के लिये आवाज लगाता है क्योंकि उसे गेंद का सही पता होता है. यदि गेंद सीधे आगे जा रही हो तो स्ट्राइकर रन के लिये आवाज देता है. अक्सर इसके लिये हां (यस), नहीं (नो) या अभी रुको (वेट) का उपयोग किया जाता है. क्षेत्ररक्षण करते समय भी हवा में लहराता कैच लेने के लिये फील्डर आवाज लगाते हैं. इसके लिये वह मेरा कैच या माइन कहते हैं ताकि किसी दूसरे फील्डर से न टकरा जाएं .

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...