कृत्रिम पिच
नगर-डगर
कृत्रिम पिच
12 फ़रवरी 2015 को 02:26 pm बजे0
कृत्रिम पिच यानी आर्टिफिशिल पिच (artificial pitch) – इस तरह की पिचें पहले अधिक उपयोग में लायी जाती थीं. इसके लिये मैच मैट या किसी अन्य तरह की कृत्रिम पिच बिछाकर करवाया जाता है. आस्ट्रेलिया के कैरी पैकर ने तो फुटबाल के स्टेडियमों में प्लास्टिक की घास से बनी पिच बिछाकर वर्ल्ड सीरीज के मैच कराये थे.