किंग्स इलेवन की कोलकाता पर जीत

किंग्स इलेवन की कोलकाता पर जीत

नगर-डगर

किंग्स इलेवन की कोलकाता पर जीत

10 मई 2017 को 12:30 am बजे0

आईपीएल 2017 के 49वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 14 रन से हरा दिया। मोहाली में किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 153 रन ही बना सकी। पंजाब की ओर से ​ऋद्धिमान साहा ने 38 व ग्लेन मैक्सवेल ने 44 रन बनाए। मनन वोहरा ने 25 रन का योगदान किया। कुलदीप यादव व क्रिस वोएक्स ने दो दो विकेट लिए। जवाब में क्रिस लिन ने जरूर 52 गेंद में 84 रन जरूर बनाए लेकिन दूसरे छोर पर कोई उनका साथ नहीं दे पाया। मोहित शर्मा व राहुल तेवतिया को दो दो विकेट मिले। मोहित शर्मा मैन आफ द मैच रहे। यह भी देखें: दस साल की आईपीएल आईपीएल मैन आफ द सिरीज आईपीएल की संतरी टोपी आईपीएल की बैंगनी टोपी सिक्स के सरताज

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...