कांचा चीना

नगर-डगर

कांचा चीना

4 फ़रवरी 2015 को 09:16 am बजे0

जौहर परिवार के धर्मा प्रोडक्‍शन की फिल्‍म अग्निपथ (2012) में कांचा चीना का किरदार, संजय दत्त ने निभाया जो काफी चर्चा में रहा. कांचा चीना मांडवा गांव के प्रधान का बेटा होता है जो नशे का कारोबार शुरू करना चाहता है. संजय दत्‍त अपने डील डौल तथा गंजे घुटे सिर वाले गेटअप के कारण काफी चर्चा में रहे. हालांकि फिल्‍म का हाल इतना अच्‍छा नहीं था.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...