कलिंग पुरस्कार

नगर-डगर

कलिंग पुरस्कार

8 फ़रवरी 2015 को 06:55 pm बजे0

कलिंग पुरस्कार (Kalinga Prize) 1952 में प्रारंभ हुआ. इसे प्रारंभ करने में प्रमुख भूमिका कलिंग फाउंडेशन के संस्थापक बीजू पटनायक की थी. अब यह पुरस्कार विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिये किये गये असाधारण प्रयास के लिये यूनेस्को प्रदान करती है. इसे यूनेस्‍को कलिंग पुरस्‍कार भी कहा जाता है. इसमें विजेता को 20,000 डालर की राशि, प्रमाण पत्र व यूनेस्‍को- अल्‍बर्ट आइंसटाइन रजत मेडल भी प्रदान किया जाता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...