कर इन्फारमेशन नेटवर्क
नगर-डगर
कर इन्फारमेशन नेटवर्क
1 अप्रैल 2017 को 11:08 pm बजे0
कर सूचना नेटवर्क या टिन आयकर विभाग की पहल है जो उसने सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए प्रत्यक्ष करों के संग्रहण, प्रोसेंसिंग, निगरानी व एकाउंटिंग प्रक्रिया को आधुनिक बनाना है. देश भर में कर से जुड़ी सूचनाओं के लिए टिन ही संग्राहक या रिपाजिटरी है. इसे आयकर विभाग की ओर से नेशनल सिक्युरिटीज डिपाजिटरी लिमिटेड ने स्थापित किया है. इसकी शुरुआत एक अगस्त 2005 में हुई.