ओवर ड्राफ्ट

नगर-डगर

ओवर ड्राफ्ट

7 फ़रवरी 2015 को 08:50 pm बजे0

चालू खाते में जमा राशि से अधिक राशि निकालने को ओवर ड्राफ्ट कहते है इस राशि पर ब्याज लगाया जाता है तथा ब्याज उतनी अवधि के लिए लगाया जाता है जितनी अवधि तक वह रकम काम में ली जाती है. चालू बैंक खाते में भी ओवर ड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है. यह मामला कुल मिलाकर क्रेडिट कार्ड जैसा ही है. आपके एकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी आप पैसा ले सकते हैं, ब्‍याज देकर.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...