एबी डिविलियर्स, 162 रन

नगर-डगर

एबी डिविलियर्स, 162 रन

27 फ़रवरी 2015 को 08:42 pm बजे0

विश्‍व कप के शतकवीरों की पूरी सूची यहां पढे़ं. विश्वकप 2015 के 19वें लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका के ए​बी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 162 रन की शानदार नाबाद पारी खेली. डिविलियर्स ने 17 चौकों व आठ छक्कों की मदद से 66 गेंद में नाबाद 162 रन बनाए. इस पारी के दौरान डिविलियर्स ने 150 रन 64 गेंद में ही बना दिए जो कि एकदिवसीय क्रिकेट में नया रिकार्ड है.यानी यह एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन हैं. इसके साथ ही डिविलियर्स ने कप्तान के रूप में 3000 रन भी पूरे कर लिए. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 15वें बल्लेबाज हैं. उन्‍हाेंने रिली रोसेयू के साथ चौथे विकेट के लिए 134 रन जोड़े. हालांकि बाद में डिविलियर्स ने कहा कि अपनी इस पारी पर उन्हें खुद हैरानी है. लेकिन यह भी कहा कि यह पारी ‘पिछले मैच में भारत से मिली हार के दुख’ से भी निकली है. वे मैन आफ द मैच भी रहे.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...