इंटरनेट की सबसे तेज रफ्तार
नगर-डगर
इंटरनेट की सबसे तेज रफ्तार
15 फ़रवरी 2015 को 06:44 am बजे0
देश के बेंगलूरु या बेंगलूर शहर में इंटरनेट की स्पीड सबसे तेज आंकी गई है.यहां इंटरनेट डाउनलोड करने की रफ्तार है 476 केबीपीएस. इस लिहाज से दक्षिण भारत का चेन्नई शहर दूसरे स्थान पर है जहां डाउनलोड स्पीड 143 केबीपीएस आंकी गई. तीसरे नंबर पर है हैदराबाद जहां यह स्पीड 135 केबीपीएस है. इंटरनेट की स्पीड से आशय यह है कि उसके जरिए डेटा का कितनी तेजी से ट्रांसफर या डाउनलोड किया जा सकता है. देश में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले देशों में भारत, चीन के बाद दूसरे नंबर पर है.