आसुस ईबुक एक्स 205

नगर-डगर

आसुस ईबुक एक्स 205

25 जनवरी 2015 को 06:50 pm बजे0

आसुस ईबुक एक्स 205 ताइवानी कंपनी आसुस की नेटबुक यानी छोटा लैपटाप है. कंपनी ने खासकर छात्रों व युवा पेशेवरों को ध्यान में रखते हुए इसे 21 जनवरी 2014 को भारतीय बाजार में उतारा. आसुस ईबुक एक्स 205 विंडोज 8.1 पर आधारित है और इसमें इंटेल एटम क्वाडकोर प्रोससर है. इसकी रैम 2जीबी व रोम यानी इंटरनल मेमोरी 32 जीबी है. इसमें 128 जीबी तक का कार्ड लगाया जा सकता है जबकि 500 जीबी की क्लाउड स्टोरेज क्षमता है. इसमें वीजीए कैमरा है. कंपनी ने कहा कि वह इसे​ फ्लिपकार्ट और बाद में खुदरा बेचेगी.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...