आर-ई60

नगर-डगर

आर-ई60

3 फ़रवरी 2015 को 08:49 am बजे0

आर-ई60 दुपहिया वाहन बनाने वाली भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बजाज ऑटो की प्रस्‍तावित कार है जिसे उसने दिल्‍ली आटो प्रदर्शनी 2012 में पेश किया. इस प्रदर्शनी से पहले इस कार को टाटा की नैनो कार का प्रतिद्वंदी माना जा रहा था. महिन्द्रा कंपनी की बैटरी से चलने वाली रीवा कार के अलावा ईंधन से चलने वाली छोटी कारों की श्रेणी में अब तक केवल टाटा की नैनो कार ही बाजार में थी. टाटा की नैनो कार मार्च 2009 में बाज़ार में आई थी. एक लाख रुपए की शुरुआती कीमत का दावा होने की वजह से उसे ‘लखटकिया’ का नाम दिया गया था.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...