आनुवंशिक संवर्धित बीज
नगर-डगर
आनुवंशिक संवर्धित बीज
11 फ़रवरी 2015 को 02:37 pm बजे0
आनुवंशिक संवर्धित या परिवर्द्धित (genetic modified seeds) बीज उन बीजों को कहा जाता है जिनमें आनुवांशिक प्रौद्योगिकी के जरिए कुछ बदलाव कर दिए जाते हैं. यानी बीज में दूसरे बीजों की खूबियों को जीन के जरिए डाला जाता है या बीज के खुद के जीन में कुछ बदलाव किया जाता है. ऐसे बीज अधिक उपज देने वाले तथा कम समय में तैयार हो जाने वाले होते है. ये रोग प्रतिरोधी भी होते हैं. हमारे यहां ऐसे बीजों के इस्तेमाल को लेकर काफी विवाद हो चुका है और सरकार ने अभी कुछ ही ऐसे बीजों के इस्तेमाल की अनुमति दी है.