आईपीएल के धांसू बल्लेबाज
आईपीएल के धांसू बल्लेबाज
आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वालों में भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला है. शीर्ष पांच बल्लेबाजों में चार भारतीय हैं और एक वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं. गेल ने सिर्फ 67 पारियों में 2708 रन बनाए हैं. आईपीएल के पहले सात संस्करणों यानी 2008 से आईपीएल 2014 तक के शीर्ष पांच बल्लेबाजों की सूची इस प्रकार है: खिलाड़ी टीम पारी कुल रन सुरेश रैना चेन्नई सुपरकिंग्स 111 3325 रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर्स,मुंबई 108 2903 गौतम गंभीर डीडी, केकेआर 103 2806 क्रिस गेल केकेआर,आरसीबी 67 2708 विराट कोहली आरसीबी 99 2632 सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर इसी तरह अगर सर्वाधिक व्यक्तिगत रनों या स्कोर की बात की जाए तो क्रिस गेल यहां भी पहले स्थान पर हैं. शीर्ष पांच स्कोर में उनकी दो शतकीय पारियां शामिल हैं. रायल चैलेंजर्स की ओर से उन्होंने 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाए. पांच सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर में दो भारतीय बल्लेबाजों के हैं. सूची इस प्रकार से है: बल्लेबाज,टीम – रन – गेंद- विपक्षी टीम – साल क्रिस गेल, रायल चैलेंजर्स -175 -66 -पुणे वारियर्स -2013 ब्रेंडन मैकुलम, कोलकाता -158 -73 -रायल चैलेंजर्स -2008 क्रिस गेल, रायल चैलेंजर्स -128 -62 -दिल्ली – 2012 मुरली विजय, चेन्नई -127 – 56 -रायल चैलेंजर्स -2010 विरेंद्र सहवाग, पंजाब -122 -58 -चेन्नई सुपरकिंग्स -2014 आईपीएल में सबसे तेज शतक बल्लेबाज,टीम – गेंद- विपक्षी टीम – साल क्रिस गेल, रायल चैलेंजर्स -30 -पुणे वारियर्स -2013 युसुफ पठान, राजस्थान – 37 -मुंबई इंडियंस -2010 डेविड मिलर, किंग्स इलेवन -38 -रायल चैलेंजर्स – 2013 एडम गिलक्रिस्ट, डे. चाजर्स -42 -मुंबई इंडियंस -2008 सनत जयसूर्या, मुं. इंडियंस -45 -चे. सुपरकिंग्स-2008