अपील
नगर-डगर
अपील
13 फ़रवरी 2015 को 01:04 am बजे0
गेंदबाज या क्षेत्ररक्षक जब अंपायर से कहते हैं कि अभी की गई गेंद पर बल्लेबाज आउट है. इसे अपील कहते हैं. अमूमन इसके लिये हाउज दैट का उपयोग किया जाता है. यदि किसी बल्लेबाज के खिलाफ अपील नहीं की जाती है तो उसे आउट नहीं दिया जा सकता . भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर को विकेटकीपर मैट प्रायर ने स्टंप आउट कर दिया था लेकिन न तो गेंदबाज और ना ही विकेटकीपर ने अपील की जिससे तेंदुलकर आगे भी खेलते रहे.