अचला सचदेव
नगर-डगर
अचला सचदेव
4 फ़रवरी 2015 को 09:08 am बजे0
भारतीय फिल्मों में मां की भूमिकाओं के कारण चर्चित अचला सचदेव का जन्म 3 मई 1920 को पेशावर में हुआ. उन्होंने अपने जीवनकाल में अनेक फिल्में की लेकिन उन्हें याद मां की भूमिकाओं के लिए ही अधिक किया जाता है. उनकी पहली फिल्म ‘फैशनेबल वाइफ’ थी. कुल मिलाकर लगभग ढाई सौ फिल्मों में काम किया जिनमें कुछ अंग्रेजी फिल्में भी हैं. अचला ने पूना के उद्योगपति क्लीफोर्ड डगलस पीटर से विवाह किया. उनके एक बेटा ज्योतिन है जो अमेरिका में बस गया. उन्हें बालीवुड की फिल्मों में लंबे समय तक मां की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्रियों लीला चिटनिस, दुर्गा खोटे व रीमा लागू के बीच की एक कड़ी माना जाता है. उनका निधन अप्रैल 2012 को हुआ. उनकी अंतिम फिल्म ना तुम जानो ना हम थी.