New Moto E
New Moto E
लेनोवा के स्वामित्व वाली मोटोराला ने अपना नया स्मार्टफोन मोटो ई- Moto E (2015) 11 मार्च से बेचने की घोषणा की. कंपनी इस फोन को भी फ्लिपकार्ट के जरिए बेच रही है. कंपनी ने फिलहाल मोटो ई 3जी उतारा है. वह इसका 4जी संस्करण भी लाएगी. इसमें भी सिंगल व डुअल सिम का संस्करण होगा. मोटो ई 3जी की कीमत 6999 रुपए है. इसके 3जी संस्करण में 1.2 गीगाहटर्ज क्वालकाम स्नैपड्रेगल प्रोसेसर, 4.5 ईंच स्क्रीन, कोर्निंग गोरिला ग्लास3 व एंड्रायड 5.0 लालीपाप ओएस है. एक बात यह भी है कि इसमें फ्रंट कैमरा है 0.3 एमपी का. बैटरी 2390 एमएएच की जबकि स्टोरेज क्षमता 8 जीबी की है. इसमें 1जीबी रैम व 5एमपी कैमरा है. मोटो ई 4जी – कंपनी ने कहा है कि व मोटो ई का 4जी संस्करण मई तक भारत में पेश करेगी. इसकी कीमत 10,000 रुपए से कम होगी. मोटोरोला मोटो ई का विज्ञापन वीडियो यहां देखा जा सकता है. नए मोटो ई की विशेषताएं OS Android Lollipop (v5.0.2) CPU Qualcomm Snapdragon 410, quad-core Cortex A53 @1.2GHz GPU Adreno 306 @400MHz RAM 1GB Memory 8GB + microSD upto 32GB Sreen Corning Gorilla Glass 3 Câmara Principal 5MP (2592×1944 Secondary VGA Tech 3G Wi-Fi 802.11 b/g/n Hotspot Wi-Fi Sim Bluetooth v4.0 LE GPS A-GPS, GLONASS Rádio FM com RDS