Lumia 532
नगर-डगर
Lumia 532
17 फ़रवरी 2015 को 10:26 pm बजे0
लूमिया 532 (Lumia 532) में एक जीबी रैम तथा 5एमपी का कैमरा है. यह क्वाडकोर स्नेपड्रेगन पर आधारित है. कंपनी ने नोकिया से फोन कारोबार खरीदने के बाद स्मार्टफोन बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए ये फोन पेश किए. कंपनी ने इसे 20 फरवरी को बाजार में पेश किया. माइक्रोसाफ्ट इसके साथ 30 जीबी नि:शुल्क वनड्राइव की पेशकश कर ही है. इसकी तात्कालिक कीमत 6,499 रुपए है.