LAVA Iris X8
LAVA Iris X8
लावा मोबाइल कंपनी ने अपनी आइरिस एक्स शृंखला में नया स्मार्टफोन एक्स8 (X8) छह फरवरी 2015 को बाजार में पेश किया. एक्स 8 ओक्टाकोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम वाला स्लीक व स्टाइलिश स्मार्टफोन है जिसमें 16 जीबी मैमोरी है. इसमें एंड्रायड 5.0 लालीपाप ओएस है. स्मार्टस्वैप वाले इस फोन में बैटरी 2500 एमएएच की है. इसमें कैमरा 8 व 3 मेगापिक्सल का है. इसकी कीमत 8999 रुपए है. कंपनी का कहना है कि वह इसे फ्लिपकार्ट पर आनलाइन तथा खुदरा भी बेचेगी. LAVA Iris X8 की खासियत: • Octa-Core processor • 2GB RAM • 16 GB memory • Android KitKat 4.4upgradable to Android 5.0 Lollipop • 8 MP Primary BSI-III AF Camera with dual LED flash • High end Intelligent flip cover • Smart Wake up & gesture • 5 inch HD IPS displaywith ASAHI glass • High power 2500mAh battery