Evok Note

Evok Note

नगर-डगर

Evok Note

11 अप्रैल 2017 को 05:51 pm बजे0

माइक्रोमैक्स ने अपनी इवोक सीरिज 11 अप्रैल 2017 को पेश की। कंपनी ने इकामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर इवोक नोट व इवोक पावर स्मार्टफोन पेश किया। इवोक नोट में जहां 5.5 ईंच की फुल एचडी स्क्रीन, 3जीबी रैम, 32 जीबी मैमोरी व 13 और 5 एमपी का कैमरा है। 4 जी प्रौद्योगिकी वाले इस फोन में बैटरी 4000 एमएएच की है। कीमत 9499 रुपए रखी। वहीं इवोक पावर में 5 ईंच की फुल एचडी स्क्रीन है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी, 2जीबी रैम, 16जीबी मैमोरी व क्वाडकोर प्रोसेसर है। कीमत 6999 रुपए। कंपनी ये दोनों फोन विशेष रूप से फ्लिपकार्ट के जरिए बेच रही है। इवोक नोट विशेषताएं 5.5 inch FHD Display 1.3GHz Mediatek Octa core processor 3 GB RAM and 32 GB ROM 5 MP Front Camera13 MP AF Rear 4G Enabled, Wi-Fi 4000 mAh battery price 9,499/- इवोक पावर विशेषताएं 5.0 inch FHD Display 1.3 GHz Quadcore processor 2 GB RAM and 16 GB ROM 8 MP Rear 5 MP Front Camera 4G Enabled, Wi-Fi 4000 mAh battery Finger Print Sensor

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...