होटलों के सितारे

खेल संसार

होटलों के सितारे

5 फ़रवरी 2015 को 09:36 am बजे0

यह पांच सितारा होटल है और यह तीन सितारा, यह सब कैसे तय होता है? दरअसल विभिन्‍न होटलों को एक से लेकर पांच स्‍टार यानी सितारा का वर्गीकरण केंद्र सरकार का पर्यटन विभाग करता है. पर्यटन विभाग यह श्रेणी निर्धारण विभिन्न मानकों के हिसाब से करता है. इनमें होटल में मिलने वाली सुविधाएं भी शामिल होती हैं. फिलहाल होटलों के छह वर्ग हैं जबकि सातवीं श्रेणी विरासत या हेरीटेज होटलों की है. पर्यटन विभाग तय समयावधि के बाद होटलों का वर्गीकरण करता है. इसके लिए ‘होटल व रेस्त्रां अनुमोदन तथा वर्गीकरण समिति’ बनायी जाती है जिसमें विभाग, राज्य सरकार, होटल उद्योग संघ के प्रतिनिधि होते हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...