सालिसिटर जनरल

खेल संसार

सालिसिटर जनरल

3 फ़रवरी 2015 को 04:23 pm बजे0

यह पद देश के मुख्य विधि अधिकारी यानी महान्यायवादी या अटार्नी जनरल के सहयोगी का होता है. महान्यायवादी की सहायता के लिए सालिसिटर जनरल व अतिरिक्त सालिसिटर जनरल होते हैं. सालिसिटर जनरल को उच्चतम न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार का प्रमुख वकील माना जाता है. अभी सालिसिटर जनरल रंजीत कुमार हैं जिनका कार्यकाल छह जून 2017 तक है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...