सातवां संविधान संशोधन

खेल संसार

सातवां संविधान संशोधन

9 फ़रवरी 2015 को 12:22 am बजे0

संविधान में सातवां संशोधन 1956 में ही किया गया. इसमें भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किया गया. पहले की तीन श्रेणियों में राज्यों के वर्गीकरण को समाप्त कर उन्हें राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया. इन्हीं के अनुसार केंद्र व राज्य की विधायिकाओं में सीटों को वापस व्यवस्थित किया गया.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...