वैश्वीकरण
खेल संसार
वैश्वीकरण
8 फ़रवरी 2015 को 01:06 am बजे0
किसी अर्थव्यवस्था को विश्व-अर्थव्यवस्था से जोडऩे की क्रिया ही वैश्वीकरण (globalization) है. तर्क दिया जाता है कि ऐसा करने से उक्त क्षेत्र में निजी कार्यकुशलता तथा बाहरी तकनीकी ज्ञान प्राप्त होते हैं. वैश्विक स्तर पर उदारीकरण, वैश्वीकरण व निजीकरण बीते कुछ दशकों में खूब चर्चा में रहे हैं.