वीर चक्र  

खेल संसार

वीर चक्र  

8 फ़रवरी 2015 को 05:32 pm बजे0

भारतीय सेना के लिए वीर चक्र (Veer chakra) तीसरा सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार या पदक है जो सैनिकों को थल, जल व नभ में दुश्मनों के सामने साहस, पराक्रम और आत्म बलिदान के लिये दिया जाता है. यह पदक भी स्टैंडर्ड चांदी का बना होता है. इसके एक ओर पांच कोण वाला सितारा तथा अशोक चक्र व दूसरी ओर दो कमल अंकित होते हैं. पदक को नीली-केसरी पट्टी के साथ पहना जाता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...