विश्‍वकप की दूसरी हैटट्रिक

खेल संसार

विश्‍वकप की दूसरी हैटट्रिक

18 मार्च 2015 को 11:28 pm बजे0

क्रिकेट विश्‍वकप 2015 के पहले क्‍वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमि‍नी (Jean-Paul Duminy) ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन विकेट चटकाकर हैटट्रिक पूरी की. यह उनकी पहली और इस विश्‍वकप की दूसरी हैट्रिक रही. इससे पहले विश्व कप के दूसरे मैच में इंग्लैंड के स्टीवन फिन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम ओवर में हैट्रिक बनाई थी. विश्व कप प्रतियोगिताओं में कुल मिलाकर नौवीं हैट्रिक रही. वहीं एकदिवसीय मैचों में यह कुल मिलाकर 38वीं हैट्रिक रही. डुमि‍नी ने अपने आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर एंजेलो मैथ्‍यू को आउट किया और नौवें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर नुवान कुलशेखरा व थरिंडू कौशल का विकेट उन्‍हें मिला. डुमिनी ने नौ ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए. इस तरह से वे इस विश्‍वकप में हैटट्रिक बनाने वाले दूसरे गेंदबाज हो गए. दक्षिण अफ्रीका के किसी गेंदबाज की यह पहली विश्‍वकप हैट्रिक रही. दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच नौ विकेट से जीता और वह विश्‍वकप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया. विश्व कप में सबसे अधिक हैट्रिक तीन बार श्रीलंका के गेंदबाजों ने बनाई है. जिनमें से लसित मलिंगा ने तो 2007 के विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के चार बल्लेबाजों को लगातार आउट किया था. भारत के चेतन शर्मा का नाम भी इस सूची में है. और हां, 2003 व 2011 के विश्व कप में दो दो हैट्रिक बनी थीं. विश्व कप में हैट्रिक बनाने वालों की सूची इस प्रकार है— गेंदबाज विपक्षी टीम चेतन शर्मा,भारत – न्यूजीलैंड, 1987 सकलैन मुश्ताक, पाकिस्तान – जिम्बाब्वे, 1999 चमिंडा वास, श्रीलंका – बांग्लादेश, 2003 ब्रेट ली,आस्ट्रेलिया – केन्या, 2003 लसिथ मलिंगा, श्रीलंका – दक्षिण अफ्रीका, 2007 केमर रोच, वेस्टइंडीज – नीदरलैंड, 2011 लसित मलिंगा, श्रीलंका – केन्या, 2011 स्टीवन फिन, इंग्लैंड – आस्ट्रेलिया, 2015 जेपी डुमि‍नी, द. अफ्रीका – श्रीलंका, 2015

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...