विशालिनी 

खेल संसार

विशालिनी 

4 फ़रवरी 2015 को 01:27 pm बजे0

तमिलनाडु की 11 साल की विशालिनी अपने आईक्‍यू लेवल के कारण चर्चा में आई. उसका आईक्यू लेवल 225 है, जो गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड धारी किम युंग योंग के आईक्यू से ज्यादा है. युंग-योंग का आईक्यू लेवल 210 है. हालांकि आधिकारिक रूप से किम का आईक्‍यू लेवल ही सबसे अधिक है. तमिलनाडु के छोटे से शहर तिरुनवेलि की वैशालिनी के पिता एक इलेक्ट्रिशियन हैं. वह माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफिकेट प्रोफेशनल और सिस्को सर्टिफिकेट नेटवर्क एसोसिएशन क्लब में शामिल है। सीसीएनए में 90 फीसदी स्कोर करने के बाद उसने पाकिस्तानी लड़की अरफा करीम रंधावा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वह कर्नाटक इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित अंतरराष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में मेहमान वक्‍ता के रूप में बोल चुकी है. वैशालिनी के अभिभावकों का कहना है कि वह बचपन में बोल नहीं पाती थी. कई साल के इलाज के बाद वह बोलने के काबिल हुई.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...