वित्‍त वर्ष

खेल संसार

वित्‍त वर्ष

5 फ़रवरी 2015 को 09:08 am बजे0

वित्‍त या वित्‍तीय वर्ष सरकार या कंपनी विशेष का वित्तीय लेखा-जोखा तैयार करने के लिए तय किया जाता है. आमतौर पर इसे एक अप्रैल से 31 मार्च तक माना जाता है लेकिन ऐसा नहीं है यह हर देश व कंपनी अपने हिसाब से तय करती है. यह अलग बात है कि भारत सरकार व यहां की अधिकतर कंपनियां वित्‍त वर्ष की शुरुआत एक अप्रैल से ही करती हैं. अमेरिका का वित्त वर्ष पहली अक्तूबर से 30 सितंबर तक होता है तो ऑस्ट्रेलिया में यह एक जुलाई-30 जून तक रहता है. हमारे यहां सरकारी वित्त वर्ष एक अप्रैल से 31 मार्च तक रहता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...