लाइफबुक एएच 552

खेल संसार

लाइफबुक एएच 552

4 फ़रवरी 2015 को 01:40 pm बजे0

लाइफबुक एएच 552/एसएलजापानी कंपनी फुजित्सु का लैपटाप (स्लिमबुक) लाइफबुक एएच 552/एसएल थर्ड जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर वाला है. इसकी स्क्रीन 15.6 ईंच की है. वजन 2.2 किलो है. इसमें यूएसबी 3.0 है जिससे कहीं भी कभी चार्ज किया जा सकता है. कंपनी ने इसे अगस्त 2012 में भारतीय बाजार में पेश किया. तब इसका मूल्य 61,900 रुपये था. (अब मूल्य तथा उपलब्धता के बारे में कृपया कंपनी से संपर्क करें.)

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...