रोमांचक मैच में जीता न्‍यूजीलैंड

खेल संसार

रोमांचक मैच में जीता न्‍यूजीलैंड

28 फ़रवरी 2015 को 06:03 pm बजे0

क्रिकेट विश्‍व के सभी मैचों के परिणाम यहां पढें. क्रिकेट विश्‍व कप 2015 के 20वें लीग मैच में गेंदबाजों का बोलबाला रहा और न्‍यूजीलैंड ने चार बार के चैंपियन को अंतत: आस्‍ट्रेलिया को हरा दिया. इस रोमांचक जीत के साथ ही न्‍यूजीलैंड विश्‍व कप के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम हो गई. आस्‍ट्रेलिया ने टास जीता और पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन टिम साउथी ने दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर एरोन फिंच को आउट कर तगड़ा झटका दिया और इसके बाद उसके विकेट नियमित अंतराल से गिरते रहे. आस्‍ट्रेलिया की पूरी टीम 32.2 ओवर में 151 रन बनाकर आउट हो गई. डेविड वार्नर ने 34 व ब्रेड हेडिन ने 43 रन का योगदान किया. न्‍यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्‍ट (Trent Alexander Boult) ने दस ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए. लेकिन क्रिकेट जगत की इन दाे दिग्‍गज टीमों का मैच बहुत ही उतार चढाव वाला रहा. न्‍यूजीलैंड के चार खिलाड़ी शून्‍य पर आउट हुए. एक समय मैैच फंसता नजर आया; लेकिन ब्रेंडन मैकुलम के 50 रन, केन विलियम्‍सन के नाबाद 45 रन और कोरे एंडरसन के 26 रन की बदौलत उसने 23.1 ओवर में नौ विकेट खोकर जीत का लक्ष्‍य हासिल कर लिया. यानी न्‍यूजीलैंड ने 161 गेंद रहते ही विजयी लक्ष्‍य हासिल कर लिया. मिशेल स्‍टार्क (Mitchell Starc) ने नौ ओवर में 28 रन देकर छह विकेट चटकाए और न्‍यूजीलैंड की बल्‍लेबाजी की एक रतह से कमर तोड़ दी. ट्रेंट बोल्‍ट मैन आफ द मैच रहे. यह मैच बल्‍लेबाजों का नहीं बल्कि गेंदबाजों के नाम रहा. न्‍यूजीलैंड के बोल्‍ट ने दस ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए तो आस्‍ट्रेलिया के स्‍टार्क ने 28 रन देकर छह विकेट चटकाए. न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान बेंडन मैकुलम ने मैच के बाद कहा कि दोनों टीमों ने दिखा दिया कि उनके पास कितने स्‍तरीय गेंदबाज हैं. आस्‍ट्रेलिया के लिए स्‍टार्क व न्‍यूजीलैंड के लिए बोल्‍ट ने कमाल किया.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...