रिलायंस जियो की धन धना धन पेशकश

रिलायंस जियो की धन धना धन पेशकश

खेल संसार

रिलायंस जियो की धन धना धन पेशकश

12 अप्रैल 2017 को 09:09 am बजे0

रिलायंस जियो की समर सरप्राइज योजना पर ट्राई की रोक के बाद कंपनी ने 11 अप्रैल 2017 को एक नयी योजना पेश की। कंपनी ने इसे धन धना धन योजना का नाम दिया। कंपनी ने कहा कि इस योजना के तहत 309 रुपए का पहला रिचार्ज करवाने पर ग्राहक को तीन महीने तक सभी सुविधाएं नि:शुल्क मिलेंगी। हालां​कि इसमें प्रतिदिन एक जीबी 4जी डेटा की लिमिट है। वहीं दूसरा प्लान 509 रुपए का है। इसमें ग्राहक को तीन महीने तक एसएमएस, काल व डेटा सब फ्री रहेगा। हालांकि हर दिन की लिमिट दो जीबी रहेगी। कंपनी का कहना है कि जिन ग्राहकों के पास प्राइम मेंबरशिप नहीं है उनके लिए प्लान की कीमत क्रमश 408 रुपए व 608 रुपए रहेगी। यानी इसमें 99 रुपए का सदस्यता शुल्क रहेगा। यानी दूसरी कंपनियों व ट्राई के निर्देश के मद्देनजर कंपनी ने पुराने प्लान को ही लगभग 10 रुपए अधिक मूल्य के साथ पेश कर दिया। इसमें सुविधाएं वहीं समर सरप्राइज वाली हैं। एयरटेल ने जियो की पेशकश पर आपत्ति जताई और इसे नयी बोतल में पुरानी शराब बताया।

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...