राष्‍ट्रीय भू-वि‍ज्ञान पुरस्‍कार

खेल संसार

राष्‍ट्रीय भू-वि‍ज्ञान पुरस्‍कार

3 अप्रैल 2015 को 03:15 am बजे0

राष्‍ट्रीय भू-वि‍ज्ञान पुरस्‍कार (National Geoscience Awards) देश में भू-वि‍ज्ञान के क्षेत्र में प्रति‍ष्‍ठि‍त पुरस्‍कार माने जाते हैं. यह पुरस्‍कार पहले ‘राष्‍ट्रीय खनि‍ज पुरस्‍कार’ के नाम से जाने जाते थे और खान मंत्रालय ने इनकी शुरुआत वर्ष 1966 में की थी. वर्ष 2009 में इन पुरस्‍कारों का नाम बदल कर राष्‍ट्रीय भू-वि‍ज्ञान पुरस्‍कार (एनजीए) कर दिया गया और इनका दायरा भी बढ़ा दि‍या गया. अब पृथ्‍वी वि‍ज्ञान के कि‍सी भी क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान करने वाला देश का कोई भी नागरि‍क जो पेशेवर वैज्ञानि‍क, अभि‍यंता, तकनीकीवि‍द, शि‍क्षावि‍द है वह राष्‍ट्रीय भू-वि‍ज्ञान पुरस्‍कार पाने के हकदार है. अब खान मंत्रालय राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मौलि‍क या प्रायोगि‍क ‍भू–वि‍ज्ञान, खनन व संबंधि‍त क्षेत्रों में असाधारण उपलब्‍धि‍यों तथा उल्‍लेखनीय योगदान के लिए वैज्ञानि‍कों और उनकी टीम को सम्‍मानि‍त करने के लि‍ए हर साल राष्‍ट्रीय भू-वि‍ज्ञान पुरस्‍कार प्रदान करता है. इन पुरस्‍कारों में उत्‍कृष्‍टता के लि‍ए राष्‍ट्रीय भू-वि‍ज्ञान पुरस्‍कार के तहत पांच लाख रुपए की पुरस्‍कार राशि‍, राष्‍ट्रीय भू-वि‍ज्ञान पुरस्‍कार के तहत दो लाख रुपए की पुरस्‍कार राशि‍ और युवा शोधकर्ता पुरस्‍कार के तहत 50 हजार रुपए की पुरस्‍कार राशि‍ दी जाती है. इस पुरस्‍कार के तहत पुरस्‍कार राशि‍, एक प्रमाण पत्र, एक ट्रॉफी और एक प्रशस्‍ति‍ पत्र दि‍या जाता है. राष्‍ट्रीय भू-वि‍ज्ञान पुरस्‍कार-2012 तक कुल मि‍लाकर 698 भू-वैज्ञानि‍कों को राष्‍ट्रीय भू-वि‍ज्ञान पुरस्‍कार प्रदान कि‍ए जा चुके हैं. वर्ष 2013 के लि‍ए आठ क्षेत्रों में 23 भू-वैज्ञानि‍कों को पुरस्‍कृत किया गया. राष्‍ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्‍कार-2013 राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने छह अप्रैल 2015 को प्रदान किए. इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि अपनी अनोखी भू-वैज्ञानिक विविधता के साथ भारत ने भू-विज्ञान के विकास में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है.सरकार इस क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसमें लखनऊ वि‍श्‍वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. इंद्रबीर सिंह को तलछटीय भूगर्भशास्‍त्र के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लि‍ए उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार दि‍या गया है. साल 2013 के लिए पुरस्‍कार विजेताओं की सूची यह है- RECIPIENT OF AWARD DISCIPLINE 1 Prof. Indra Bir Singh AWARD FOR EXCELLENCE 2 Shri Israil Khan Mineral Discovery & Exploration 3 Dr. Prabodha Ranjan Sahoo Mineral Discovery & Exploration 4 Shri D. Boopathi Mineral Discovery & Exploration 5 Dr. Shubhabrata Mukhopadhyay Mineral Discovery & Exploration 6 Shri Dinesh Kumar Rai Mineral Discovery & Exploration 7 Shri Jyoti Sankar Roy Coal, Lignite and Coal Bed Methane Discovery & Exploration 8 Shri Subrata Kumar Sardar Coal, Lignite and Coal Bed Methane Discovery & Exploration 9 Mrs. Anima Gogoi Coal, Lignite and Coal Bed Methane Discovery & Exploration 10 Mrs. Resmi R.C. Coal, Lignite and Coal Bed Methane Discovery & Exploration 11 Shri Mohan Das Roy Coal, Lignite and Coal Bed Methane Discovery & Exploration 12 Dr. D. Gnanasundar Groundwater Exploration 13 Dr. M. Senthilkumar Groundwater Exploration 14 Shri N. Ramesh Kumar Groundwater Exploration 15 Dr. Krishna Kant Kumar Singh Mining Technology 16 Dr. Debasis Deb Mining Technology 17 Dr. Ashok Kumar Sahu Mineral Beneficiation 18 Dr. Akshaya Kumar Sarangi Sustainable Mineral Development 19 Dr. Santanu Bose Basic Geosciences 20 Dr. Rajesh Agnihotri Geo-Environmental Studies 21 Dr. Abhay Kumar Singh Geo-Environmental Studies 22 Dr. Parthasarathi Chakraborty Ocean Development 23 Prof. Shakil Ahmad Romshoo Geo-Information System इससे पहले के पुरस्‍कार विजेताओं की सूची के लिए यहां क्लिक करें.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...